झारखंड के गिरिडीह जिले का उसरी वाटर फॉल सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा हैं. इस फॉल में घूमने और पिकनिक मनाने के लिए झारखंड के ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार सहित कई राज्यों से पर्यटक यहां आते हैं. पत्थरों के बीच से बहते झरने के अदभुत दृश्य सैलानियों को खूब भाते हैं. पश्चिम बंगाल के बर्धमान से आए पर्यटक नवाब ने बताया कि गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग से ढाई किलो मीटर की दूरी पर मौजूद उसरी फॉल तक का पहुंचने का रास्ता पहले जर्जर था, जिस कारण सैलानी यहां कम आते थे, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में अच्छी सड़क बनते ही पर्यटकों की भीड़ यहां दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैI
|