गिरिडीह /डुमरी अनुमंडल के NH 2 पर दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर हुई मौत,जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना डुमरी थाना क्षेत्र के कोटी बगीचा की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है की रोड के किनारे पहले से खराब पडी कोयला लोड ट्रक खड़ी थी, जिसमें पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं घटना में पीछे से टक्कर मारी ट्रक के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वो ट्रक में ही फंस गया। जिसे घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। मृतक ट्रक ड्राइवर फुरकान खान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी के रूप में पहचान हुई है और ट्रक बंगाल से छड़ लोड कर यूपी के आजमगढ़ जा रही थी। जबकि घायल खलासी तनबीर खान यूपी के लखिमपुर का रहने वाला है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त कर थाने ले आई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
|