समय न्यूज़ 24 डेस्क
गिरिडीह : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और गिरिडीह में उसके दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती फैलाव की रफ्तार को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारी बंधुओं से आह्वान किया है कि वह अपने -अपने प्रतिष्ठान को दिनांक 20 जुलाई से सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खोलना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी अपील किया है कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को गुरुवार को पूर्ण बंद रखेंगे ताकि अपनी सुरक्षा खुद कर सके। कहा है कि जब हम खुद सचेत और जागरूक होंगे तभी हम इस करोना महामारी को हराने में सफल हो सकेंगे।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों से यह भी अपील किया है कि वह अपने दुकान में किसी भी ग्राहक को बिना मास्क प्रवेश न करने दे। सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। उक्त जानकारी चैम्बर के सदस्य राकेश मोदी ने दी।
|