बाबा वैद्यनाथ की धरती लोगों की आस्था व विश्वास का केन्द्र है : द्रौपदी मुर्मू

City: Deoghar | Date: 15/08/2018
929

राजकीय श्रावणी मेला, 2018 के 18वें दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी बाबादरबार पहुंचीं। पुरोहितों की उपस्थिति में राज्यपाल ने विधि-विधानपूर्वकअर्घा से जलार्पण किया। बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुखशांति व समृद्घि की कामना की। कामना की कि राज्य व यहां के लोग विकास के पथपर अग्रसर हों।पूजा के बाद मानसरोवर के समीप मेला नियंत्रण कक्ष (आईएमसीआर) का भी अवलोकन किया। सीसीटीवी के माध्यम से मेला क्षेत्र में होरही गतिविधियों का जायजा लेते हुए आगन्तुक श्रद्घालुओं से संवाद कर उन्हेंमिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। आईएमसीआर में उपस्थित श्रद्घालुओं से बोलबम का नारा लगवाते हुए राज्यपाल ने बाबा भोलेनाथ की पवित्र धरती परदेवतुल्य श्रद्घालुओं का स्वागत किया। मेला सफल संचालन को लेकर डीसी राहुलकुमार सिन्हा सहित आलाधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी। कहा कि सभी केसहयोग से ही मेला का सफल संचालन संभव है। जिस प्रकार सभी ने पूरी तत्परता वकर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया है, काबिले तारीफ है। कांवरियों कोसंबोधित करते हुए कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक देवघर में विद्यमानहैं। यह बाबा वैद्यनाथ की धरती है जो लोगों की आस्था व विश्वास का केन्द्रहै। श्रावण मास में देश-विदेश से लाखों भक्त यहां बाबा पर जलार्पण करने केलिए आते हैं। बाबा से घर-परिवार की सुख-शान्ति की कामना करते हैं। यह बाबाकी ही कृपा है कि सुल्तानगंज से देवघर तक की इतनी दूरी तय कर जलार्पण करनेके बाद भी सभी शिवभक्तों के चेहरे पर थकान के कारण शिकन नहीं दिख रही हैबल्कि सभी के चेहरे पर मुस्कान है। हमें चाहिए कि सभी इसी प्रकार साल के 365 दिन अपने अंर्तमन से बाबा भोलेनाथ की प्रार्थना करें। आने वाले वर्षोंमें और बढ़ायी जाएगी सुविधाएं : उन्होंने कहा कि सभी का प्रयास है कि आनेवाले वषार्ें में श्रावणी मेला के दौरान आगन्तुक कांवरियों को और भी बेहतरसुविधाएं दी जाय, ताकि उन्हें यहां किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करनापड़े और सुगम जलार्पण कर सके। वर्तमान में श्रावणी मेला विश्व स्तर पर अपनीपहचान बना चुका है व आने वाले दिनों में विश्व पटल पर यह अपनी अलग छविबनाएगा। मेला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी किएजाने के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला क्षेत्रमें 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। उसके द्वारा मेला क्षेत्रमें हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र कीमॉनिटरिंग हेतु इस वर्ष मेला नियंत्रण कक्ष (आईएमसीआर) के प्रयोग के रूपमें एक नई पहल की गयी है जो काफी कारगर सिद्घ हो रही है। इससे प्रशासनिकस्तर पर मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग में आसानी हो रही है। बाबा का जयघोषकरते हुए उन्होंने आगन्तुक सभी श्रद्घालुओं को धन्यवाद दिया व कहा कि बाबावैद्यनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें।कौन-कौन थे उपस्थित : मौके पर डीसीराहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीओ रामनिवास यादव, एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव, जिला नजारत उपसमाहत्र्ता देवलाल उरांव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी रॉयसहित विभिन्न अधिकारी आदि उपस्थित थे।

More News

दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK