उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और साफ-सफाई अनिवार्य

City: Deoghar | Date: 11/07/2020
461

समय न्यूज़ 24 डेस्क

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लॉकडाउन के दरम्यान सरकारी कार्यालयों को खोलने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में उपायुक्त द्वारा निम्नलिखित आदेश जारी किया गया है

पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, अग्नी एवं आपातकालीन सेवा, आपदा प्रबंधन, कारा एवं मुंसिपल सर्विस इनकी सेवाएं बिना किसी प्रतिबंध के लॉक डाउन के पूर्व की तरह जारी रहेंगी। इनके अलावे राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के ग्रुप A एवं ग्रुप B के पदाधिकारी आवश्यकता अनुसार कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। ग्रुप C और उनके नीचे के कर्मचारियों की कार्यालय में  33%तक उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए।

इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने उपरोक्त निर्देश के आलोक में देवघर जिले के सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया है कि 20.04.2020से सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए तथा कार्यालयों का संचालन कंडिका-2के अनुसार किया जाए। साथ ही सभी कार्यालय प्रधान पदाधिकारी कर्मचारी का ड्यूटी रोस्टर बनाते समय इस बात को ध्यान में रखेंगे कि उनके कार्यालय के कमरे का साइज क्या है तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन सुनिश्चित करने हेतु अधिकतम कितने पदाधिकारी व कर्मी बैठ सकते हैं।

इसके अलावे चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का ड्यूटी रोस्टर बनाते समय ध्यान में रखा जाए कि कार्यालय के कोरिडोर में सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का उल्लंघन न हो और कार्यालय में  सभी पदाधिकारी व कर्मी मास्क लगाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय अवधि के दौरान कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर तथा यथा सम्भव Thermal gun की व्यवस्था की जाय। साथ ही बिनावजह कार्यालय में अनावश्यक आगंतुकों के प्रवेश को रोका जाए। अतिआवश्यक बैठकों का आयोजन अगर VC अथवा अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म के माध्यम से संभव नहीं हो, तो उतना ही पदाधिकारियों को बैठक में आमंत्रित किया जाए, ताकि सोशल डिस्टेन्स के सिद्धांत का पालन करते हुए सभागार में बैठाना संभव हो। सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय परिसर में गुटखा, तंबाकू खाकर थूकने की प्रवृत्ति को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए।     

More News

शिव शक्ति हवनात्मक महायज्ञ के आयोजन को लेकर निकाली गयी भब्य शोभायात्रा
तिथि : 03/01/2025
दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK