समय न्यूज़ 24 डेस्क
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरन उपायुक्त ने प्रथम चरण में चल रहे वैक्सिनेशन की प्रक्रिया व वैक्सिन लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों के स्वास्थ्य स्थिति से अवगत हुए। साथ हीं उपायुक्त ने चार दिनों में 509 लोगों को सफलतापूर्वक कोरोना वैक्सिनेशन का टीका देने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार प्रकट किया।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रथम चरण के पश्चात द्वितीय चरण में वैक्सिन देने की तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं से अवगत हुए। साथ हीं नगर निगम के सफाई मित्रो व जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायियों को वैक्सिन देने की तैयारियों के अलावा द्वितीय चरण में कर्मियों व अधिकारियों को दिये जाने वाले वैक्सिन के अलावा सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
प्रखण्डस्तरीय कोविड टास्क फोर्स को रखें एक्टिव
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखण्डों में कोल्ड चेन मैनेजमेंट एवं अन्य तैयारियों के अलावा आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीनेटर आदि की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं प्रखण्डस्तरीय कोविड टाॅस्क फोर्स को एक्टिव रखने का निदेश दिया गया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डाॅ0 एस के मेहरोत्रा, नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक श्रीमती नयनतारा कैरकेट्टा, अस्पताल उपाधीक्षक श्रीमती मंजूला मुर्मू, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री एबी राॅय, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती बिना कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, यातायात प्रभारी श्री शेरू रंजन, डाॅ0 विभू, डाॅ0 मनीष कुमार डीपीएम स्वास्थ्य विभाग श्री नीरज भगत एवं संबंधित विभाग के चिकित्सक व कर्मी आदि उपस्थि थे।
|