समय न्यूज़ 24
देवघर से 07, लोहरदगा से 07, गोला से 02, रांची के हिंदपीढ़ी से 01और हजारीबाग से 01संक्रमित मिले
रांची/देवघर : झारखंड में कोरोना संकर्मण काफी तेजी से अपना दायरा फैला रहा है. बड़ी संख्या में रोज संक्रमित निकल रहे हैं. डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार आदि के बाद अब कोरोना ने पुरोहितों पर अपने शिकंजे में लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में 13जुलाई सोमवार को देवघर से 07कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इनमें 05 पुरोहित परिवार के सदस्य हैं. जिनमें पंडा धर्म रक्षणि सभा के महामंत्री भी शामिल हैं. वहीं 02और मरीज सारठ प्रखंड के हैं.
इधर रांची के हिंदपीढ़ी से फिर एक 60वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जिसे रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं रामगढ़ के गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी 02कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें मेडिसिन स्टाफ और चालक शामिल हैं. स्वास्थ्य केंद्र में मरीज मिलने के बाद यहां ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी है. सिर्फ आपातकाल सवा ही चालू है. जानकारी के अनुसार इन दोनों मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच हो रही है.
बता दें कि आज लोहरदगा से 07और हजारीबाग से 01मरीज की भी पुष्टि हुई है. हज़ारीबाग कटकमसांडी प्रखंड के अतिया में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस व्यक्ति का कोरोना जांच टंडवा में किया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी खुद उस व्यक्ति ने दी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग आगे की कवायद में जुटी है.
अब तक 2308लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 1487एक्टिव मामले हैं और 33लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि 12 जुलाई रविवार को झारखंड में 80 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. इनमें चतरा से 18, कोडरमा से 14, रांची से 15, धनबाद से 10, हजारीबाग से 09, लातेहार से 08, जमशेदपुर से 05, पलामू से 04, रामगढ़ से 03, देवघर से 03, गढ़वा से 02, गिरिडीह से 01, खूंटी से 01 और साहेबगंज से 01 मरीज शामिल थे. इन संक्रमितों के साथ सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3774 हो गयी थी.
|