समय न्यूज़ 24 डेस्क मधुपुर
पाथरोल थाना क्षेत्र के चेतनारी गांव की एक महिला के साथ पड़ोस गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर पीड़ित महिला के गुप्तांग में फेवी क्वीक डालने की एक अमानवीय घटना सामने आई ह्रै. इस संबंध में पीड़िता ने नावाडीह गांव के वजीद अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए लिखित शिकायत पाथरोल थाना में दी है.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अरोपी युवक फरार है. पीड़िता ने बताया कि बीते कल शाम में वो बाजार से चेतनारी अपने घर आ रही थी. तभी रास्ते में पड़ोसी गांव नावाडीह के परिचित और मुंह बोले भाई वजीद अंसारी रास्ते मिला और पीड़िता को उसके घर पहुंचाने की बात कह कर बाइक पर बैठा लिया फिर जबरन पास के बरसतिया जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसके गुप्तांग में फेवी क्वीक डाल दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
|