टूरिस्ट प्लेस बुढई से बिहार सीमा तक जाने वाली नयी सड़क मात्र 6 महीने में टूट गई. करीब 20 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क का शिलान्यास 7 सितंबर 2016 को श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया था. पुल के साथ बने 9.90 किलोमीटर लंबी इस सड़क का कार्य 14 महीने में पूरा हुआ है.14 महीने में बनी सड़क में मात्र 6 महीने के अंदर कई गड्ढे हो गये. बुढ़ई पहाड़ के कुछ दूर पहले सड़क काफी बुरी तरह टूट गई है. ऐसा लग रहा है जैसे भूकंप आया हो. विभाग ने बेहतर सड़क बनाने के लिए कई तरह के तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के दावे किये थे. लेकिन आज सड़क की हालत देख सारे वादों की पोल खुल गई है.
सड़क के ऊपर से अलकतरा हटा कर सिर्फ मिट्टी ही डालकर छोड़ दी गई है. 20 करोड़ की लागत में बनी सड़क का ऐसा हाल देखकर इसे बनाने वाले इंजीनियर्स पर सवाल उठ रहे हैं. सड़क बनाने के लिए यूज किया गया मटेरियल जांचा-परखा नहीं गया था, इसका भी अंदाजा लगाया जा रहा है.
|