सावन की पहली सोमवारी पर झारखंड के कोने-कोने में बने शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बैद्यनाथ मंदिर में तीन लाख से अधिक लोगों ने भगवान भोलशंकर का जलाभिषेक किया. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में सोमवार को शिवलिंग पर जलार्पण करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
सुल्तानगंज में गंगा से जल भरकर देवघर पहुंचे बाबा भोलेनाथ के भक्त देर रात से ही कतार में लग गये थे. बाबा के भक्तों को जलार्पण करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए झारखंड सरकार ने खास इंतजामात किये हैं. देवनगरी पहुंचे लोगों की मदद और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
|