पटना के रामकृष्णानगर इलाके में एक ऐसा मामला आया है, जिसमें दादा ही अपनी सगी पोती के साथ दुष्कर्म कर रहा था. पोती नौंवी की छात्रा है और उसने रामकृष्णा नगर थाना पुलिस के साथ ही सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा से शिकायत की थी. इसके बाद सिटी एसपी के निर्देश पर दादा और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी मां भी यह बात जानती थी लेकिन दादा की करतूतों को उजागर नहीं करती थी. छात्रा के पिता बाहर रहते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दादा यह कुकर्म कई दिनों से कर रहा था और लोक-लाज के लिहाज से छात्रा भी सहती रहती थी और मां भी कुछ नहीं बोलती थी. लेकिन अंत में उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने लोक-लाज के लिहाज छोर पुलिस को जानकारी देना ही मुनासिब समझा और फिर उसकी शिकायत पर दादा और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.