गिरिडीह : शुक्रवार की रात गिरिडीह जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की एक हाइ-प्रोफाइल पार्टी चल रही थी. इसी दौरान अनुमंडल पदाधिकारी का छापा पड़ा और कई पार्षद वहां से भाग गये. वहां मौजूद गिरिडीह नगर निगम के मेयर सुनील कुमार पासवान से सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजया जाधव ने पूछताछ की. छापामारी के दौरान जायका ढाबा से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब व बीयर की बोतलें बरामद हुईं.
सदर एसडीएम ने पूछताछ के बाद मेयर सुनील कुमार पासवान को जाने दिया, लेकिन ढाबा को सील कर दिया. सुश्री जाधव ने कहा कि ढाबे में शराब पीना-पिलाना और बेचना मना है. इसलिए छापामारी की गयी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना इलाके के बेरगी में स्थित जायका ढाबे में एक पार्टी चल रही है. इसमें अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. पार्टी में मेयर, डिप्टी मेयर, कई वार्डों के पार्षद व कई जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने की जानकारी उन्हें दी गयी थी.
दूसरी तरफ, मेयर ने सफाई दी है कि ढाबे में पार्टी करने का आरोप गलत है. गर्मी ज्यादा होने की वजह से शहर के बाहर इस ढाबे में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें डिप्टी मेयर प्रकाश राम के साथ-साथ कई वार्ड पार्षद भी शामिल हुए. बैठक के दौरान ही एसडीएम छापामारी करने पहुंचीं और कई वार्ड पार्षद डरकर वहां से चले गये. उन्होंने बताया कि बैठक में स्थानीय विद्यायक भी शामिल हुए थे, लेकिन वे छापामारी से पहले ही जा चुके थे.
|