गिरिडीहः भूख से मौत से हड़कंप, सीएम ने दिए जांच के आदेश

City: Giridih | Date: 04/06/2018 Samay News Desk
1021

गिरिडीह: एक ओर राज्य की रघुवर सरकार सूबे के विकास का दंभ भरती है. आनेवाले दिनों में हर घर में बिजली, हर बेघर को आशियाना देने जैसे तमाम दावे सरकार की ओर से किये जाते है. लेकिन विकास की हकीकत और झारखंड के लोगों की बदहाली की असली तस्वीर एकबार फिर सामने आयी है. गिरिडीह के मधुबन में भूख से सावित्री देवी की मौत ने सरकार को फिर से कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. भूख से मौत के बाद सरकार में हड़कंप है. अब पूरे मामले को लेकर सीएम रघुवर दास ने जांच के आदेश दिये हैं.

भूख ने ली सावित्री की जान !

गिरिडीह के मधुबन की रहनेवाली सावित्री देवी की भूख से मौत होने का मामला सामने आया है. खबर है कि सावित्री देवी बहुत गरीब थी, और पिछले तीन दिनों से भूखी थी. वही राशन कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें अनाज भी नहीं मिल पाता था. सावित्री देवी की बहु सरस्वती देवी ने बताया कि उन्होंने राशन कार्ड बनवाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसी ने कभी ध्यान नहीं दिया. और उनकी सास 3दिनों से भूखी थी. मृतका के दोनों बेटे किसी तरह बाहर जाकर कमाते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनसे बात नहीं हो पा रही थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से वे सिर्फ भीख मांगकर ही खाना खा पा रहे थे. वही डुमरी की एमओ शीतल प्रसाद ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण मृत महिला का राशन कार्ड नहीं बनाया जा सका. राशन कार्ड ना होने की वजह से महिला को राशन पाने में दिक्कत हो रही थी जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

12घंटे में जांच के आदेश

भूख से मौत किसी भी राज्य के लिए शर्मनाक है. अब इस मामले पर कठघरे में खड़ी सरकार के मुखिया ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि गिरीडीह में बहन सावित्री देवी की मौत का दुखद समाचार मिला है. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को मामले की जांच कर सोमवार को ही रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.बता दें कि झारखंड में भूख से होने वाली मौत का ये कोई पहला मौका नहीं है. जबकि जिले का यह दूसरा ताजा मामला है. बता दें कि गिरिडीह के सेवाटांड़ में कुछ दिन पहले भूख के चलते एक मौत हुई थी अब मधुबन में सावित्री देवी की मौत का मामला सामने आया है. 58साल की सावित्री काफी दिनों से भूखी थी और उसके पास राशन कार्ड भी नहीं था।

More News

गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स की अपील अब सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगे दुकान
तिथि : 19/07/2020
धनबाद एसीबी ने धनवार का अंचल निरीक्षक (सीआई) को 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
तिथि : 07/07/2020
गिरीडीह पुलिस को मिली सफलता अलग अलग थाना क्षेत्रों से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
तिथि : 05/07/2020
गिरिडीह राजधनवार थाना क्षेत्र में माँ सहित तीन मासूमों को जलने से मौत
तिथि : 09/06/2020
रफ़्तार का कहर जीटी रोड पर हादसे में लोको पायलट और कोलकर्मी की मौत, हजारीबाग से आ रहे थे धन...
तिथि : 23/05/2020 Admin
धनबाद से पैदल जमुई जा रही महिला का सड़क पर हुआ प्रसव, इलाज के अभाव में मर गया बच्चा
तिथि : 15/05/2020 SN24 Desk
गिरिडीह: उसरी वाटर फॉल बना सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र
तिथि : 29/12/2018
गिरिडीह - वन विभाग और बेंगाबाद पुलिस का अवैध रूप से संचालित आरा मील में छापा
तिथि : 27/12/2018
NH 2 पर दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर ट्रक ड्राइवर हुई मौत,जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल
तिथि : 26/12/2018
झारखंड में महागठबंधन का बड़ा भाई है झामुमो : हेमंत सोरेन
तिथि : 19/12/2018