देवघर : बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में रविवार की सुबह गुलाबनंद को 11वां सरदार पंडा नियुक्त किया गया. सुबह उनके मुंडन के साथ उनकी ताजपोशी की प्रक्रिया की शुरुआत हुई. मुंडन के बाद 7 पवित्र नदियों के जल से उन्हें स्नान कराया गया. ब्राह्मण भोजन कराने के बाद गुलाबनंद ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.
अब तक के सरदार पंडा के नाम रामदत्त ओझा, नित्यानंद ओझा, आनंददत्त ओझा, सर्वानंद ओझा, परमानंद ओझा, ईश्वरी नंद ओझा, शैलजा नंद ओझा, उमेशानंद ओझा, भवप्रीतानंद ओझा, अजितानंद ओझा हैं. रामदत्त ओझा पहले और अजितानंद 10वें पंडा थे. 22 मई को 10वें सरदार पंडा अजितानंद ओझा की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी थी. गुलाबनंद उनके ही बड़े बेटे हैं.
झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार, भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे, देवघर के पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, कृष्णानंद झा समेत भारी संख्या में लोग नये सरदार की ताजपोशी के गवाह बने.
ऐसे हुई ताजपोशी
सबसे पहले चंद्रकूप के पास मुंडन कर्म हुआ.
इसके बाद कई नदियों व समुद्र के जल से कराया गया महास्नान.
फिर बाबा मंदिर की परिक्रमा की.
मंदिर की परिक्रमा करने के बाद सरदार पंडा की गद्दी व श्रीयंत्र की पूजा हुई.
इसके बाद नये सरदार को पगड़ी पहनायी गयी.
पगड़ी पहनने के बाद सरदार पंडा की गद्दी पर विरामान हुए गुलाबनंद.
|