समय न्यूज़ 24 डेस्क हजारीबाग
हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा को नई दिल्ली में सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया. प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन और ई-पत्रिका प्रेसेंस के सौजन्य से वित्त संबंधी संसदीय समिति की ओर से जयंत सिन्हा को सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान जनहित में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है. यह संस्था विगत छह वर्षों से संसद की स्थायी समितियों के कार्यों की समीक्षा करती आ रही है और संसदीय लोकतंत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.
इस सम्मान की असली हकदार हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता : जयंत सिन्हा
हजारीबाग लोकसभा की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सब उन सभी के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है. इस सम्मान की असली हकदार हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता है. उन्होंने यह सम्मान हजारीबाग लोकसभा की जनता को समर्पित किया.
बधाई देनेवालों का लगा तांता
सांसद जयंत सिन्हा को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संयोजक प्रोफेसर सुरेंद्र सिन्हा, टुनू गोप, मांडू विधानसभा प्रभारी विपिन सिन्हा, मिथिलेश पाठक, कृष्ण कुमार सिन्हा, अधिवक्ता मिथलेश कुमार मने, विपुल कुमार, रवि कुमार सिन्हा, दीपक नाथ सहाय, हिमांशु कुमार, आशीष सिंह, राणा राहुल प्रताप सिंह, राजेश सहाय, मुकुंद साव, उदय कुमार सिन्हा, अमित साहू, अंबिका सिंह, संजीव कटरियार, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, अजय मेहता, गणेश यादव, मुकुंद साव राजेंद्र चंद्रवंशी, प्रफुल्ल कुमार, रणधीर पांडे, रंजीत सिंह, सुरेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, सुरेश प्रसाद, चौधरी प्रसाद साहू, राजेंद्र प्रसाद राजा, अजय राणा, सुमन कुमार पप्पू, प्रियमवदा आदि शामिल हैं.
|