संकय न्यूज़ 24 डेस्क हज़ारीबाग़
झारखण्ड में फिर से तीन उप राजधानी बनाने की मांग तेज हो गई है. झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के समय उप राजधानी बनाने के लिए पलामू, चाईबासा और हजारीबाग को इसके लिए चुना गया था. झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसकी घोषणा की थी. हजारीबाग विधानसभा के विधायक मनीष जायसवाल ने झारखण्ड के हेमंत सोरेन सरकार को उनके किए वादों को याद दिलाने का काम किया है. मनीष जायसवाल ने ट्वीट कर कहा है कि गठबंधन सरकार के घोषणापत्र के अनुरूप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग को उप राजधानी का दर्जा अविलम्ब दें. इससे हजारीबाग जिले में रुकी हुई विकास का पहिया दोबारा चल सकेगा. गांवों तक विकास कार्यों को गति देने और योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए यह बेहद आवश्यक है. मनीष जायसवाल के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दूसरी लहर से अब राज्य उबरने लगा है. झारखण्ड सरकार अब अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में अब राज्य सरकार को विकासपरक कार्यों की ओर बढ़ना चाहिए. अगला लक्ष्य राज्य के विकास को गति देने का हो. महामारी की आड़ में आखिर कब तक सरकार अपनी नाकामियों को छिपाती रहेगी. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अब हजारीबाग को उप राजधानी का दर्जा देकर इसके समग्र विकास की राह खोली जाये._
|