समय न्यूज़ 24 डेस्क
उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार विश्व ओलिम्पिक दिवस के अवसर पर जिला खेल प्राधिकरण के द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग एवं एक्सरसाइज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया। साथ हीं उपायुक्त द्वारा सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले के साथ-साथ राज्य व देश का नाम रौशन करने को लेकर शुभकांमनाएं भी दी गयी। सभी प्रतिभागियों को शुभकांमनाएं देते हुए उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने कहा कि इसी प्रकार आप सभी पूरे लग्न और मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहें एवं नित्य अभ्यास से अपने-अपने क्षेत्र व कौशल में प्रवीणता हासिल कर आगे बढ़ें एवं बेहतर प्रदर्शन कर जिले और अपने परिवार के मान को बढ़ायें।
इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने डीएसए के सचिव आशीष झा व सभी को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में ओर भी बेहतर प्रदर्शन देवघर जिला का हो इसके लिए सभी मिलकर कार्य करते रहे।
पेंटिंग रिजल्ट...
1.सौम्या सिंह एवं ओम कुमार
2. सोनल कुमारी
3. अमित डे
4. ऋचा झा
5. मोहित कुमार
एक्सरसाइज रिजल्ट...
1. शिवम कुमार
2. पूजा कुमारी
3. सोनू सिंह
4. वैष्णवी
5. हीरालाल यादव एवं राज मंडल
|