समय न्यूज़ 24 डेस्क
हमारा प्रयास होगा कि नैतिक उत्थान के साथ बच्चियों को सामाजिक वातावरण में बढने एवं पढ़ने का अवसर होगा प्राप्त - उपायुक्त
आज दिनांक 10.06.2020को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे द्वारा संयुक्त रूप से चरकी पहाड़ी स्तिथ बनाये गए बाल गृह (बालिकाओं के लिए) सह संप्रेषण गृह का विधिवत उद्घाटन किया गया। साथ ही कल्याणपुर स्तिथ पुराने भवन से सभी 51बच्चियों को नए संप्रेषण भवन में स्थानांतरण किया गया।
इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा संप्रेषण भवन का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बाल सम्प्रेषण गृह में निवासरत बच्चियों से बातचीत कर उनके रहन-सहन, खान-पान एवं आवास आदि की जानकारी ली गई तथा बच्चियों हेतु शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रबल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ बच्चियों की सुविधाओं का रखा जायेगा बेहतर ख्याल:- उपायुक्त
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि यहाँ रहने वाले बच्चियों के लिए बाल गृह बनाना सरकार की एक अच्छी पहल है, जहां बच्चों को सामाजिक वातावरण में बढने एवं पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। इससे इन बच्चों का नैतिक उत्थान भी होगा। वर्तमान में इस भवन में 180बेड की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर एवं संबंधित अधिकारी और कर्मी आदि उपस्थित थे।
|