समय न्यूज़ 24 डेस्क
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ बाजारों का निरीक्षण कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 03 कपड़ा व्यवसायी पर कार्रवाई की गई। जबकि बेवजह बाइक लेकर घूमने वाले, बिना हेलमेट व मास्क लगाए बाइक चलाने वाले हो या फिर एक बाइक पर दो लोग सवार ऐसे दो पहिया वाहनों के चालकों पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई।
इसके अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न चौक-चौराहो के अलावा भीआईपी चौक, टॉवर चौक, आजाद चौक, लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, बजरंगी चौक, फब्बारा चौक, बाजल चौक आदि का निरीक्षण कर लोगों को मास्क का उपयोग करने व बिना वजह सड़को पर न घुमने का निर्देश दिया गया। साथ हीं उनके द्वारा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करें। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी सामान मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दे। तभी जाकर वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने के साथ बाजार में घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि घर से सामान लेने हेतु एक से ज्यादा लोग न निकले। सुबह हो या शाम बिना वजह जगह-जगह भीड़ जमा करना के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
|