समय न्यूज़ 24 डेस्क
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय के द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना वायरस से बचने के लिहाज से लोगों को अपने-अपने घरों को संक्रमण मुक्त रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घरों के साफ-सफाई के दौरान लोग ग्लव्स पहनना न भूलें एवं कुछ सावधानी बरतते हुए सफाई के कुछ तरीकों को अपनाकर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके तहत लोगों को चाहिए कि वे घर में बार-बार संपर्क में आने वाली सतहों जैसे-फर्श, दरवाजे की कुंडी, खिड़की, टेबल, बिजली का स्विच, फोन, हैंडल, की-बोर्ड, टॉयलेट और सिंक को बार-बार साबुन-पानी से साफ करें।
इसके अलावा ब्लीच सल्यूशन से घर की साफ-सफाई करें एवं किसी संक्रमणरोधी चीज का इस्तेमाल करने से पहले निर्देशानुसार उसमें पानी मिलाएं, लेकिन सफाई करने वाले दो तरह के पदार्थों को मिलाने से बचें। एल्कोहल की 70 फीसदी से अधिक मात्रा वाले लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा घर की मुलायम सतहों जैसे कालीन, पर्दे आदि की सफाई भी साबुन-पानी या अन्य प्रभावी चीज से करें। धुलाई में गर्म पानी का इस्तेमाल करने के बाद इसे अच्छी तरह सुखा लें।
उनके द्वारा आगे कहा गया कि लोगों को चाहिए कि वे नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं। किसी बीमार के संपर्क में आने और ग्लव्स हटाने के बाद भी हाथ धोएं। यदि साबुन-पानी ना हो तो हाथ धुलने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें कम से कम 60 फीसदी एल्कोहल हो। इसके अलावा बीमार व्यक्ति द्वारा किए गए कूड़े को उठाने में भी लोगों को सावधानी बरतना आवश्यक है। कूड़े की थैली हटाते समय लोग ग्लव्स को जरूर पहनें और इसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके।
|