सिविल डिफेंस के 50 स्वयंसेवकों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

City: Deoghar | Date: 27/05/2020
539

समय न्यूज़ 24 डेस्क

वर्तमान में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉक डाउन के दरम्यान विभिन्न वेंडिंग जोन में लोगों से सोशल डिस्टैंस मेन्टेन कराने व अन्य जगहों पर पूरे तत्परता से कार्य करने वाले सिविल डिफेन्स के सभी 50 वालंटियर्स को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमति नैंसी सहाय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर विपदा की इस घड़ी में उनके द्वारा किये गए कार्यो हेतु उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार लॉक डाउन के दरम्यान ये लोग निज हित से परे हटकर पूरे तत्परता, कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव के साथ कार्य किये हैं, वह वाकई सराहनीय है। ऐसे में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेन्स के इन युवा वालंटियर्स का हौसला आफजाई करना है। तत्पश्चात उपायुक्त ने वहाँ मौजूद सभी सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना नामक इस विपदा की घड़ी का डटकर मुकाबला आप सभी के सहयोग से हीे संभव हो सका है। सभी ने पूरे तत्परता एवं सेवाभाव से अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। चाहे वह दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी,सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स, मीडियाकर्मी, स्वयं सेवी संस्थाएं या आम नागरिक हीं क्यों ना हो। विपदा की इस घड़ी से निबटने में सभी ने बढ़-चढ़ कर जिला प्रशासन का साथ दिया एवं एक अच्छी टीम भावना को प्रदर्शित किया है। आप सभी के सहयोग के बिना लॉकडाउन का सफल संचालन कर पाना संभव नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि सभी ने काफी तत्परता से अच्छा कार्य किया है। खासकर सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स अस्थायी वेंडिंग जोन में लोगों से सोशल डिस्टैंस मेन्टेन कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएं एवं संबंधित सूचनाएं लगातार लोगों के बीच प्रचारित कर उन्हें जागरूक करते रहे। इससे वेंडिंग जोन में आने वाले लोगों से सोशल डिस्टैंस मेन्टेन कराने में आसानी हुई। इन सभी कर्मियों का कार्य वास्तविक में प्रशंसनीय हैं। अंत में उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।   

More News

दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK