थर्मल स्कैनिंग के पश्चात फूड पैकेट व पेयजल देकर सेनटाइज्ड बस से भेजा गया श्रमिकों कोः उपायुक्त
सड़को पर दिखने वाले श्रमिकों की सूचना को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर की उपस्थिति में त्वरित कार्य करते हुए महाराष्ट्र से आ रहे 35 श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग किया गया, जिसके बाद उन्हें फूड पैकेट व पेयजल देकर सेनेटाइज्ड बस के माध्यम से सभी को गृह जिला दुमका के लिए भेजा गया।
इसी कड़ी में कल रात्रि को मिली जानकारी पर संज्ञान लेते हुए हैदराबाद से आ रहे श्रमिकों के जत्थे को रोक कर थर्मल स्कैनिंग कर क्वारंटाइन सेंटर में विश्राम के लिए ठहराया गया। जहां सभी श्रमिकों के लिए भोजन, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी थी। तत्पश्चात उपायुक्त के निर्देशानुसार सुबह-सुबह सभी 50 श्रमिकों को सेनेटाइजड बस से गृह जिला साहेबगंज के लिए रवाना किया गया।
सड़को पर दिखने वाले श्रमिकों से जुड़ी जानकारी दे जिला प्रशासन कोः उपायुक्त....
इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय ने कहा है कि लाॅक डाउन के दरम्यान सड़को पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों की सुविधा हेतु लगातार बेहतर कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे हैं, ताकि श्रमिक बंधुओं को उनके गृह जिलों या अन्य राज्यों तक पहंुचाया जा सके। इस कड़ी में सर्वप्रथम चिन्हित किये गए इन श्रमिकों की थर्मल स्कैनर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जा रही है। तत्पश्चात उन्हें भोजन, पानी आदि मुहैया कराते हुए सेनेटाइजड बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है। इस हेतु आवश्यक है कि अधिकारियों के साथ जिलावासी भी पूरी तत्परता के साथ संवेदनशील होकर सहयोग करें, ताकि हम पैदल यात्रा कर रहे श्रमिकों की पहचान कर उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया करा सके।
इसको लेकर आप सभी जिलावासियों से अपील है कि सड़को पर दिखने वाले प्रवासी श्रमिकों की जानकारी संबंधित प्रखण्ड स्तरीय हेल्प लाइन नंबर पर दे, ताकि त्वरित कार्य करते हुए उनकी मदद की जा सके।
|