लॉकडाउन का चौथा चरण प्रारम्भ हो चुका हैं और इस लॉकडाउन के दौरान गरिब एव मजदूर तपके के लोगो को खासा परेशानी हो रही हैं, जिसे दूर करने के लिए निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता निरसा विधानसभा के हर गाँव, टोला,मुहल्ला में घूम-धूम कर लोगो का हाल चाल जान रहे हैं तथा लोगो के बीच सूखा राशन एव पका हुआ भोजन लोगो के बीच वितरण कर रही हैं। इस कवायद में पंचमोहली पंचायत में श्रीमति सेनगुप्ता ने सैकड़ो जरूरत मंद परिवारों के बीच पुडी सब्जी का वितरण किया। विधायक ने बताया कि जब सें लॉकडाउन प्रारम्भ हुआ हैं तभी सें हर क्षेत्रो में मास्क का वितरण एव पूरे विधानसभा क्षेत्रों में सनेटाइजर करवाया गया हैं, तथा हर जरूरत मंद लोगो के बीच सूखा राशन एव पक्का भोजन निरंतर वितरण किया जा रहा हैं।प्रवासी मजदूरो के बीच भोजन की व्यवस्था कराया जा रहा हैं अपने गंतव्य प्रस्थान कर रहे प्रवासी मजदूरो के लिए चप्पल की भी व्यवस्था की गई हैं। हाइवे में राहत शिवर लगाया गया हैं हर प्रवासी मजदूर अपने अपने गंतव्य सकुशल प्रस्थान कर सके जिसकी समुचित व्यवस्था की जा रही हैं और जबतक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक भारतीय जनता पार्टी के एक एक पदाधिकारी कार्यकर्ता अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी सें जनता की सेवा करती रहेगी।कार्यक्रम के दौरान डब्लू बाउरी,संजय सिंह,रंजीत मोदी,गुड्डू सिंह,अनिल यादव,रविश साव,अभिमन्यु कुमार,संदीप सत्यम,रौशन वर्णवाल,राम दा,पलास घोष,धीरज पाण्डे, डब्लू शर्मा,मानस आचार्यजी,दीपा दास सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकता उपस्थित होकर सेवा दे रहे थे।
|