आज दिनांक-12.05.2020को उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय द्वारा जिले के सभी 194पंचायतों के मुखिया व सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से ऑडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत स्तर पर कोविड-19को लेकर कार्याें के बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों के मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के साथ प्रवासी श्रमिकों के होम क्वारेन्टाइन अवधि के दौरान निगरानी व जागरूक करने का कार्य प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के सहयोग से सुनिश्चित करें। इसके अलावे ऑडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि सभी मुखिया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र में होम क्वारेन्टाइन किये गये लोग किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकलें व दूसरे लोगों से न मिले। इसके अलावा कहा गया कि इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि होम क्वारेन्टाइन किये गये लोगों के परिजन भी अपने आस-पास के अन्य लोगों से न मिले-जुले एवं सामाजिक दूरी का पूर्णतः पालन करें। साथ हीं क्यूआरटी टीम द्वारा नियमित अन्तराल पर होम क्वारेन्टाइन किये गये लोगों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाय।