कोडरमा :- नशे की हालत में ड्यूटी के दौरान मारपीट करने के आरोप में तिलैया थाना में पदस्थापित एसआइ अखिलेश प्रसाद सिंह को एसपी एहतेशाम वकारीब ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसआइ अखिलेश प्रसाद सिंह पर आरोप था कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने नशे की हालत में तिलैया निवासी मनोज मोदी के साथ मारपीट की थी। ट्विटर के जरिए इसकी सूचना एवं नशे की हालत में एसआइ का वीडियो देखने के बाद एसपी एहतेशाम वकारीब ने मामले की जांच का जिम्मा तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को सौंपा। इसके बाद करवाई की गयी.