लॉक डाउन को लेकर अब ई-पास हेतु करे ऑनलाइन आवेदन:- उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय

City: Deoghar | Date: 06/05/2020
638

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से पूरे देश/राज्य/जिला में लॉक डाउन लागू है। ऐसे में लाॅकडाउन के वजह से दूसरें जगहों में फंसे देवघर जिला के लोगों को वापस घर लाने हेतु एवं बाहर के वैसे लोग जो यहां फंस गए है, उन्हें वापस उनके घर भेजने हेतु जिला प्रशासन द्वारा ई-पास की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के तहत तीन श्रेणी  यथा- स्ट्रान्डेड, मेडिकल और इसेंशियल में आवेदन कर जिला प्रशासन से आवागमन की अनुमति प्राप्त की जा सकती है।

       उनके द्वारा आगे बतलाया गया कि वैसे व्यक्ति जो लॉक डाउन की वजह से यहां फंसे हुए हैं अथवा बाहर जाकर दूसरे जगहों में फंसे अपने परिजनों को वापस यहां लाना चाहते हैं, वे निम्न लिंक http://epassjharkhand.nic.in पर क्लिक कर ई-पास हेतु अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत उन्हें सर्वप्रथम अपना पंजीकरण कराना होगा। तत्पश्चात ई-पास के विकल्प पर क्लिक कर मोबाइल नंबर डालना प्रविष्ट करना होगा। उसके बाद संबंधित मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आएगा, जिसे वहां दिये गए काॅलम में प्रविष्ट करने पर आवेदन का फाॅरमेट आएगा। आवेदन को भरने के पश्चात उसके साथ आवश्यक कागजात/दस्तावेज संलग्न कर उसे वेबसाइट में अपलोड करना होगा। तत्पश्चात कुछ ही देर में संबंधित व्यक्ति के आवागमन हेतु ऑनलाइन माध्यम से ई-पास प्राप्त किया जा सकता है।

इसके अलावे उपायुक्त द्वारा आगे बतलाया गया कि लॉक डाउन के दरम्यान बाहर फसें व्यक्ति जो निजी वाहन का इंतजाम उसी राज्य में कर लेते है, वैसे लोग अनुमति वहां के जिला प्रशासन से प्राप्त कर सकते है। अगर उनके कोई परिजन देवघर से वाहन लेकर उन्हें लाना चाहते है तो वाहन की अनुमति जिला प्रशासन देवघर द्वारा दी जायेगी। इसको लेकर आप अपना ऑनलाइन आवेदन http://epassjharkhand.nic.in  पर करते हुए ई-पास प्राप्त कर सकते हैं।

 कोविड-19 ई-पास हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश....

1. तकनीकी कारणों से आवेदन अंग्रेजी भाषा में भरे जाएंगे।

2. आवेदन में किसी भी विशेष करेक्टर का प्रयोग वर्जित है।

3. आवेदक सर्वप्रथम पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर अंकित कर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करेंगे।

4. ओटीपी को संबंधित बॉक्स में अंकित करने पर आवेदन करने हेतु फार्म खुल जाएगा।

More News

दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK