हमारी कोशिश है कि जिले में कोई भूखा न रहे, असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों का मदद करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताः उपायुक्त देवघर

City: Deoghar | Date: 06/05/2020
604

लाॅक डाउन के दम्रयान जिले में रहने वाले असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार है। इसी कड़ी में आज दिनांक 06.05.2020 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर एवं प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि आनन्द द्वारा बाबा मंदिर प्रांगण में फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले फूल विक्रेताओं एवं पूजा सामग्री बेचने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों के बीच भी जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि लॉक डाउन के वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ और फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में इन्हें काफी कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करते हुए जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लोगों के सहयोग हेतु आज 120 लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्रियों व सुखा राशन का वितरण किया गया, ताकि इससे इनकी कुछ मदद हो सके। उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन के ओर से बाबा मंदिर प्रांगण का निरन्तर साफ-सफाई करने वाले सफाईकर्मियों के बीच भी खाद्यान्न का वितरण किया गया है एवं आगे आवश्यकतानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।

 अपने स्तर से सभी करे गरीबों और असहाय लोगों की मदद- उपायुक्त

उन्होंने आगे कहा कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है एवं गरीब, मजदूर तबके एवं लॉक डाउन से प्रभावित निःसहाय व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा पहुँचाने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।  परंतु इस मुश्किल की घड़ी से निपटने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग आपेक्षित है। जो दातागण स्वेच्छा से खाद्य सामग्रियों यथा गेहूं चावल एवं अन्य राशन सामग्री सहयोग स्वरूप दान देना चाहते हैं, वे आगे आयें और फूड ग्रेन बैंक में अपना दान देकर सहयोग करें, ताकि उनके सहयोग से इस कार्य को और भी अच्छे तरह से संचालित किया जा सके।

साथ हीं उनके द्वारा सभी लोगों से अपील की गयी कि यदि कोई अपने आस-पास किसी भी ऐसे गरीब, निर्धन, बेघर एवं असहाय लोगों को देखते हैं, जिन्हें भोजन अथवा आश्रय की नितांत आवश्यकता है, तो उसकी सूचना अविलम्ब जिला प्रशासन अथवा नजदीकी थाना को दें, ताकि उनके सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जरूरतमंदों को मदद पहुचाई जा सके।     

More News

शिव शक्ति हवनात्मक महायज्ञ के आयोजन को लेकर निकाली गयी भब्य शोभायात्रा
तिथि : 03/01/2025
दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020