हजारीबाग मे 29 अप्रैल को कोलम्बस कॉलेज के पास हुए ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले का हुआ खुलासा। एसपी श्री कार्तिक एस को मिली सूचना के आधार पर सदर डीएसपी कमल किशोर कर नेतृतव में मिली सफलता।हत्या में शामिल 5 अपराधियो में से चार की हुई गिरफ्तारी।लूटपाट के उद्देश्य से की गई थी हत्या।
गिरफ्तार अपराधियो के पास से लुटे हुए 6 हज़ार, चालक का मोबाइल फ़ोन, व कागजात को किया गया बरामद।
|