उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई है बाहर के राज्यों में फंसे देवघर जिला के मजदूर, सैलानी, छात्र अन्य व्यक्तियों को घबराने या पैनिक होने की आवश्यकता नही है। सभी को लाने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
सबसे महत्वपूर्ण बंगाल, ओड़िसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, में फंसे मजदूरों को सड़क मार्ग से से लाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। जल्द ही इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी आप सबो के बीच साझा की जाएगी। इसके अलावे दूरदराज के राज्यों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है, जिसकी सूचना भी आप सभी को अवगत कराया जाएगा।
लॉक डाउन के दरम्यान बाहर फसें व्यक्ति जो निजी वाहन का इंतजाम उसी राज्य में कर लेते है, वैसे लोग अनुमति वहां के जिला प्रशासन से प्राप्त कर सकते है। अगर उनके कोई परिजन देवघर से वाहन लेकर उन्हें लाना चाहते है तो वाहन की अनुमति जिला प्रशासन देवघर द्वारा दी जायेगी। इसको लेकर आप आवेदन उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में दे सकते है।
इसके अलावे देवघर में फंसे अन्य राज्य के मजदूर, सैलानी, छात्र अन्य व्यक्ति के लिए आवश्यक जानकारी
इसके अलावे दूसरे राज्य के मजदूरों को भेजने के लिए दोनों राज्य आपस में समन्वय बना कर उन्हें भेजने की कार्रवाई कर रहे है। कुछ राज्य बस भेजने की तैयारी कर रहे है। जिसकी सूचना आपको दी जायेगी। साथ ही वैसे व्यक्ति जो निजी वाहन से लौटना चाहते है, वो अनुमति के लिए उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में आवेदन दे सकते है।
|