वाहनों में सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, और सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम, बिना पैनिक हुए लॉक डाउन के नियमों का करे पालन – उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय

City: Deoghar | Date: 01/05/2020 SN24 DESK
739

बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने परिवहन कोषांग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि देवघर जिला से बाहर रह रहे श्रमिक बंधु को बस के माध्यम से लाने की व्यवस्था की जानी है। ऐसे में मुख्यतः 5राज्य यथा बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, तथा छत्तीसगढ़ से जिले के फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की जानी है। सबसे महत्वपूर्ण उपयोग के पहले और बाद में बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज भी करना है। साथ ही बसों में लोगों के बैठने की व्यवस्था मेंं शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। साथ ही सभी बस चालकों और कर्मियों को कोविड-19के रोकथाम और इससे सम्बंधित सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी बस रवाना करने से पूर्व दी जाए। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रांची जो भी मजदूर ट्रेन से आएंगे उनको लाने की व्यवस्था भी जिला स्तर से की जानी है। ऐसे में उनको लाने की व्यवस्था हेतु जिला से बस को भेजा जाना है। इसको लेकर आवश्यक तैयारी और सुरक्षात्मक उपाय ससमय पूर्ण कर ली जाए।इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा हेतु सभी तैयारी दुरुस्त रखें, ताकि किसी प्रकार का उन्हें समस्या न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में सभी को अलग-अलग रखने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी तरह की परेशानी किसी व्यक्ति को न हो।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी इस बात का ध्यान रखें कि लोगों में किसी तरह का डर का माहौल न बने। पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है। जिले के किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह सुनिश्चित कर लें। भूख की स्थिति उत्पन्न न हो। लोगों को दवा समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध हों। बैठक के माध्यम से उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने वालों लोगों का स्वागत करते हुए उनका सहयोग करें। किसी प्रकार की घबराने या पैनिक होने की आवश्यकता किसी को नही है। इस वैश्विक आपदा की इस घड़ी में आप सभी से आग्रह है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में हीं सुरक्षित रहें। सबसे महत्वपूर्ण अफवाहों पर विराम लगाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्यवाही की जा सके। वर्तमान समय में बिना पैनिक हुए जिला प्रशासन का सहयोग करे

 इस दौरान बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, सिविल सर्जन श्री विजय कुमार, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेंद्र प्रसाद, प्रशिक्षु आईएस श्री रवि आनंद,  जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबीयूस बारला, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलको, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चंद्र श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री ए०बी०रॉय, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती मीनाक्षी भगत, नजारत उपसमाहर्ता श्री अजय बड़ाइक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

More News

दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK