हजारीबाग/ बड़ी बाजार थाना क्षेत्र के कार्मेल चौक के पास पुलिस ने एक खड़ी ट्रक से चालक के शव को बरामद किया है चालक की शिनाख्त हो गई है वह हजारीबाग इचाक निवासी कमलेश यादव बताया जा रहा है पुलिस के मुताबिक ट्रक लूटने के मकसद से चालक की चाकू मारकर हत्या की गई है ट्रक खून से पूरी तरह सना है पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है ट्रक का उप चालक फरार बताया जा रहा है. ट्रक में कोयला लोड है।