दीदी किचन के माध्यम से सरस कुंज में रह रहे बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को खीर, पूड़ी, मिठाई, छोला, सलाद का भोजन कराया गया

City: Deoghar | Date: 29/04/2020 SN24 DESK
568

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित एनयूएलएम योजना के तहत ’’जयकारा स्वयं सहायता समूह’’ की दीदीयों द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से सरस कुंज में निवास करने वाले बच्चों, बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों को आज खीर, पूड़ी, छोला, सलाद, मिठाई का भोजन कराया गया। इससे यहां रहने वाले सभी आनाथ बच्चों व दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गयी।

 

इस दौरान पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया एवं भोजन उपरांत सभी को मास्क वितरित किया गया एवं साबुन पानी से हाथ धुलवाया गया।

इस संदर्भ में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में लॉक डाउन के वजह हम सभी प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में सरस कुंज में निवास करने वाले वृद्धजनों तथा दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने हेतु हमारे द्वारा यह छोटी सी पहल की गयी। उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर आगे भी दीदी किचन के माध्यम से इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी और हमारा प्रयास होगा कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।

तत्पश्चात उपायुक्त ने कहा कि सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। हमारा यह प्रयास है कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखा न सोये। इस हेतु झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से  सभी पंचायतो में निःशुल्क दीदी किचन का भी संचालन किया जा रहा है एवं इन केन्द्रों के माध्यम से प्रतिदिन हजारों अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग, वृद्धजन, गरीब एवं राहगीरों को  निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

 इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि इन सभी केंद्रों पर भोजन वितरण के दौरान स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है एवं भोजन वितरण के दौरान लोगों के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी निर्धारित कर उन्हें भोजन कराया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।  

इस अवसर पर देवघर नगर निगम के विभिन्न वार्ड पार्षद, नगर मिशन प्रबंधक श्री कौशल किशोर एवं एवं हिमांशु शेखर एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

More News

दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK