समाजिक दूरी, साफ-सफाई के साथ कोरोना जागरूकता अभियान पर दे विशेष ध्यान- उप विकास आयुक्त....
ग्रामीण क्षेत्रों में चापानल की मरम्मति, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा उप विकास आयुक्त द्वारा की गयी....
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुुमार लाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जेएसएलपीएस के डीपीएम को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए सभी प्रखंडों में बने आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारनटाइन वार्ड की व्यवस्थाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पंचायत स्तर तक कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु माइकिंग के साथ बैनर-पोस्टर चिपकाये जाने की बात कही, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई, फोगिंग, सैनिटाइजेशन के गति को बढ़ाने का निर्देश निर्देश दिया। साथ ही प्रखण्ड स्तर व पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में चापा नल की मरम्मति की स्थिति एवं पेयजल की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि किसी भी सुरत में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल से जुड़ी समस्या ग्रामीणों को न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
समीक्षा के क्रम में उन्होनें विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप मनरेगा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वय के साथ 14वें वित्त आयोग मद से सेनिटाइजर, मास्क आदि का क्रय एवं सार्वजनिक स्थलों पर सेनेटाइजेशन के चल रहे कार्याें की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावे मुख्यमंत्री मानव सेवा योजना के तहत चल रहे कार्याें को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि लाॅक डाउन के दौरान दुसरें राज्यों में फंसे मजदूरों को माननीय विधायकों की अनुशंसा पर दो हजार रूपये की सहायता राशि दी जानी है। ऐसे में हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि दुसरें राज्यों व दुसरें जिलों में फंसे मजूदर तबके के लोगों को सही तरीके से योजना का लाभ मिले। सरकार व जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि फंसे हुए मजदूरों को तत्काल सहायता राशि देकर उन्हें सहयोग प्रदान करना।
मुख्यमंत्री दीदी किचन का फायदा मिले हर असहाय व गरीब परिवार कोः उप विकास आयुक्त....
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, जेएसएलपीएस के डीपीएम को निदेशित किया कि समय-समय पर दाल-भात केन्द्रों का निरीक्षण कर भोजन की गुणवता, साफ-सफाई और समाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से हो, इसका विशेष ध्यान रखे। हम सभी का ये प्रयास होना चाहिए कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।
इस दौरान वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपरोक्त के अलावे परियोजना पदाधिकारी श्री विशंभर पटेल, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, देवघर एवं मधुपुर के अधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।
|