मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हर एक झारखण्डवासी तक राज्य सरकार पहुँच बनाकर उन्हें मदद करने का प्रयास कर रही है। प्रतिदिन सीएसओ मित्र संगठन एवं राज्य सरकारों की मदद से बाहर फंसे लोगों को हर संभव मदद मिल रही है।
29 अप्रैल तक कर सकेंगे निबंधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से बाहर फंसे श्रमिकों एवं जरूरतमंद के लिए संचालित मोबाइल एप्प के माध्यम से करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने निबंधन कराया है। निबंधन के सत्यापन के पश्चात सहायता राशि अवश्य दी जाएगी। इस निमित राशि भेजने की प्रक्रिया आरंभ है। आप अफवाहों पर ध्यान ना दें। श्रमिक भाई 29 अप्रैल तक मोबाइल एप्प के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
|