कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर बनाये गये सभी कंट्रोल टीम के वरीय, नोडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए सभी प्रखंडों में बने आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारनटाइन वार्ड की व्यवस्थाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पंचायत स्तर तक कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु माइकिंग के साथ बैनर-पोस्टर चिपकाये जाने की बात कही, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके।
इस अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई, फोगिंग, सैनिटाइजेशन के गति को बढ़ाने का निर्देश निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड से वंचित लोगों को 1 रुपये प्रति 10 किलो चावल के दर से वितरण, दीदी किचन, चलंत भोजनालय, विशेष दाल-भट केंद्र, दाल भात केंद्रों के संचालन प्रवासी एवं दैनिक दिहाड़ी मजदूर आदि के साथ-साथ पंचायत एवं ग्राम स्तर पर गठित समितियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था और लॉक डाउन के नियमों के पालन को लेकर सभी क्षेत्रों में करे गस्ती
इसके अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 24×7 एक्टिव रहे, ताकि लोगो को जागरूक करने के साथ जिले में कड़ाई से सामाजिक दूरी का अनुपालन हो सके। साथ ही सभी थानों में चल रहे कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई के साथ सामाजिक दूरी के पालन का पूर्णत ध्यान रखें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार उपस्थित थे।
|