उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन के ओर से बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों की साफ़-सफाई करने वाले सफाईकर्मियों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया।

इस सम्बन्ध में प्रभारी पदाधिकारी, बाबा मंदिर सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि लॉक डाउन के वजह से मजदूर तबके के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं एवं उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लोगों का हर संभव सहयोग किया जा रहा है एवं इसी कड़ी में आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन के ओर से बाबा मंदिर प्रांगण का निरन्तर साफ़-सफाई करने वाले सफाईकर्मियों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया है।
इसके अलावा उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि लोगों की सुविधा हेतु देवघर जिला अंतर्गत इंडोर स्टेडियम, देवघर एवं अग्रसेन भवन, मधुपुर में दो फूड ग्रेन बैंक संचालित हैं। इन फ़ूड ग्रेन बैंकों में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों व अन्य दाताओं के ओर से प्राप्त खाद्यान्न को संग्रहित कर उससे गरीबों व निःसहायों की मदद की जा रही है, ताकि लॉक डाउन के वजह से कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। सभी को भरपेट भोजन प्राप्त हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
|