अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत और जागरूक करने के उद्देश्य से आज देवघर शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ड्रोन कैमरा के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान टाॅवर चौक, रॉय कम्पनी मोड़, बजरंगी चौक, फव्वारा चौक, आजाद चौक के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कर लोगों को लॉक डाउन से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सड़क पर बेवजह घूम रहें लोगों को जागरूक करते हुए दी चेतावनी
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा विभिन्न चौक-चैराहों का निरीक्षण करते हुए बिना किसी ठोस वजह के सड़कों पर घूम रहें लोगों, दुकानदारों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहनों को सख्त चेतावनी दी गयी कि आवश्यक कार्य होने पर हीं अपने घरों से बाहर निकलें एवं एक जगह पर किसी भी स्थिति में पांच से अधिक लोग जमा न हों। आप सभी के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए हीं सरकार द्वारा लॉक डाउन की गयी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कर कोरोना वायरस के प्रसार रोकथाम लगाया जा सके। साथ हीं कहा गया कि जो व्यक्ति बिना किसी ठोस वजह के सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आयेंगे अथवा उक्त आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनके विरूद्ध The Jharkhand State Epidemic Disease Regulation, 2020 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस अलावे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पूरे देश में पूर्णतः तालाबंदी (लॉक डाउन) की गयी है। ऐसे में सभी लोग सख्ती से लॉक डाउन का पालन करें, ताकि हम कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें। उन्होंने आगे कहा कि लॉक डाउन के दरम्यान सभी लोग अपने घरों में रहें एवं बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकले। आज से ड्रोन कैमरे को शहर के विभिन्न हिस्सो में उड़ाया जा रहा है और लॉक डाउन की वस्तुस्थिति का जायजा ड्रोन कैमरे से लिया जा रहा है। ड्रोन कैमरे में जैसे ही जहां भीड़भाड़ नजर आ रही है,वहां के आसपास में तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी जाएगी, ताकि उक्त स्थल पर प्रशासन पहुंचकर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन शक्ति से करा सके और संबंधित दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सके। ऐसे में आप सभी से अपील है कि इस संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग जिला प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करे एवं एक जिम्मेवार नागरिक होने का फ़र्ज़ निभायें।
|