300 बेड, 17 आई.सी.यू के साथ 7 वेंटिलेटर की सुविधा
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि जिलावासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बावनबीघा स्थित मां ललिता हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु दुरुस्त किया गया है।
इसके अलावे अस्पताल में पहले से मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु जरूरत की सभी व्यवस्थाओं को यहाँ दुरुस्त किया गया हैं। साथ ही उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु यहाँ प्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी हैं। सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से चिकित्सकों के आवासन व भोजन की व्यवस्था भी यही की गई है। वही मरीजों के इलाज हेतु 300 बेड, 17 आई.सी.यू, 04 बेड का आइसोलेशन वार्ड, 21 आइसीयू मॉनिटर, 2 ईसीजी, 15 सायरिग पंप, 06 इंफ्यूजन पंप, 01 सिटी स्कैन, 06 सक्सन मशीन, 01 एवीजी मशीन, 04 मेजर ऑपरेशन थिएटर, 01 माइनर ऑपरेशन थिएटर व 7 वेंटिलेटर की सुविधा वर्तमान समय में अस्पताल में मौजूद हैं।

इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने अस्पताल के निदेशक शंभू शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि जिलावासियों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए आपने मानव सेवा की मिशाल कायम की है।
ज्ञात हो उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा सिविल सर्जन श्री विजय कुमार, वरीय अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्ध, संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था आदि को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखें। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में देवघर जिला में कोरोना पॉजिटिव का कोई भी मामला नहीं है, फिर भी दूसरे जगहों के हालात को देखते हुए आवश्यक है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से हीं कर ली जाए, ताकि आवश्यकता होने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अविलम्ब आइसोलेशन सेंटर और कोरेंटीने वार्ड की संख्या बढ़ायी जा सके।
|