हजारीबाग पीएम केयर फंड के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर की 52 लाख से ज्यादा की ठगी, दो गिरफ्तार

City: Hazaribagh | Date: 10/04/2020
611

हजारीबाग : साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड डॉट कॉम नाम से एक फर्जी वेबसाइट तैयार कर कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया है. इसमें दिये गये खाता नंबर पंजाब नैशनल बैंक और यूनियन बैंक के हैं. इन दोनों खातों माध्यम से 52,58,442.26 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. दोनों खाताधारक सगे भाई हैं. दोनों पर बैंक की ओर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

आपको बता दें कि उक्त वेबसाइट में जिन अकाउंट का उल्लेख किया गया था उसके बारे में पंजाब नेशनल बैंक बड़ी बाजार शाखा के मैनेजर सुजीत कुमार सिंह और यूनियन बैंक शाखा आनंद चौक के मैनेजर अमित  कुमार ने जांच की तो पाया कि दोनों खाते के खाताधारक सगे भाई हैं, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे के रहने वाले हैं.इस पर शाखा प्रबंधकों को संदेह हुआ और उन्होंने सदर थाने में अलग-अलग आवेदन दिया है. दोनों बैंक से इस फर्जी वेबसाइट और अकाउंट के माध्यम से कुल 5258442.26 का डिजिटल माध्यम से ठगी करने का उल्लेख है. आरोपी खाताधारक लाखे निवासी सिराजुद्दीन का पुत्र नूर हसन और मोहम्मद इफ्तेखार हैं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेपी कारा भेज दिया. इनसे पूछताछ में मुख्य सरगना के रूप में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया निवासी परमेश्वर साव का नाम सामने आया है जो वर्तमान में फरार चल रहा है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों लोगों की निशानदेही पर परमेश्वर साव के घर पर छापामारी कर गुरुवार की सुबह उसकी कार और कार में रखे भारी मात्रा में बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किये हैं.

इस संबंध में यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार के आवेदन पर 124/20 और पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 125/20 दोनों कांड में धारा 420, 406 आईपीसी और 66 (सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें मुख्य सरगना सहित अन्य को भी अभियुक्त बनाया गया है.

यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक ने 17,70,741 रुपये और पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने 34,87,701.26 रुपये का साइबर अपराध किये जाने का आरोप लगाया है. दोनों शाखा से कुल 52,58,442.26 राशि का साइबर अपराध करने का मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में एसडीपीओ सदर कमल किशोर ने कहा कि फर्जी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएम केयर रिलीफ फंड डॉट कॉम के नाम से लोगों से खाते में पैसे मंगाये गये और उसे फिर अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया. इस साइबर अपराध का मुख्य सरगना ओरिया निवासी परमेश्वर साहू है जो अभी फरार है. गिरफ्तार खाताधारकों का कहना है कि परमेश्वर साव ने ही इनसे दोनों बैंकों में अकाउंट खुलवा कर उनका पासबुक अपने पास रख लिया था और इस साइबर ट्रांजैक्शन के खेल को अंजाम दे रहा था. इसके एवज में खाताधारकों को कुछ निर्धारित राशि दी जाती थी. कहा कि सरगना की गिरफ्तारी के बाद सामने आयेगा कि इस साइबर अपराध में और कितने लोग शामिल हैं.

More News

दिल्ली में सांसद रत्न अवार्ड से नवाजे गए जयंत सिन्हा
तिथि : 25/03/2023
एक विवाह ऐसा भी- साल भर पहले विधवा हुई भाभी की मांग में देवर ने भरा सिंदूर,धूमधाम से रस्मो...
तिथि : 11/03/2023
हजारीबाग के बरही में दो गांव के लोगों में खूनी झड़प,कई पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन लोग घायल
तिथि : 09/03/2023
हजारीबाग में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बाराती गाड़ी पलटने से मां-बेटे की मौत दर्जन ल...
तिथि : 15/06/2021
हज़ारीबाग एसपी का वाहन ट्रेलर से टकराया, एसपी समेत कई घायल, मेडिका में एडमिट
तिथि : 14/06/2021
हजारीबाग को झारखण्ड का उप- राजधानी का दर्जा देने की उठी मांग, जेएमएम ने किया था विधानसभा च...
तिथि : 11/06/2021
हजारीबाग सदर थाना के हाजत में बंद कैदी का रिपोर्ट पॉजिटिव, थाना को सील कर सैनिटाइज किया गय...
तिथि : 08/07/2020
कंपनी के द्वारा उचित मुआवजे नहीं मिलने से परिजन शव को लेने से किया इंकार, चार दिनों से दिल...
तिथि : 03/07/2020
मनरेगा में भारी अनियमितता और गबन का मामला, पत्नी और सगे-संबंधियों के खाते में ट्रांसफर कर ...
तिथि : 24/06/2020
हजारीबाग के बरही अंचल में पदस्थापित राजस्व उपनिरीक्षक को निगरानी टीम ने 3000 रुपये घूस लेत...
तिथि : 03/06/2020