आप की सुविधा हेतु निशुल्क टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत- उपायुक्त देवघर

City: Deoghar | Date: 05/04/2020
412

 घर बैठे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और जानकारियों से हो अवगत:- उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरे देश मे लॉकडाउन की गयी है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है एवं यहाँ के सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भी दिन-रात पूरे तत्परता के साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में लोगों को फोन कॉल व वाहट्स एप्प के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा टेलिमेडिसीन सेवा की शुरूआत की गयी है, जिसके तहत लॉकडाउन की अवधि में प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00बजेसे अपराह्न 1:00बजे तक जिला के विभिन्न चिकित्सक दूरभाष एवं वाह्टस एप्प पर उपस्थित होकर लोगों को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह/परामर्श देंगें।

               इन चिकित्सकों के नाम व दूरभाष संख्या क्रमशः इस प्रकार हैं- डॉo संजय कुमार (फिजिसियन)-8603414479, डॉo गौरी शंकर (फिजिसियन)-7763083690, डॉo आर के पांडेय (सर्जन)-9939269222, डॉo कुमार गौरव (सर्जन)-8603804212, डॉo अर्पिता गाँधी (गायनाॅलोजिस्ट)-9304523584, डॉo नेहा प्रिया (गायनाॅलोजिस्ट)-7808272716, डॉo के पल्लवी (गायनाॅलोजिस्ट)-8002382438, डॉo राजेश प्रसाद (पैडीट्रीशियन)-9006553749, डॉo एन0सी0गाँधी (नेत्र चिकित्सक)-9304831762, डॉo अमित कुमार (दन्त चिकित्सक)-7004523900, डॉo रितेश गौरव (दन्त चिकित्सक)-8877507571एवं डॉo चेतना (दन्त चिकित्सक)-9631411515हैं।

                इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि देवघर जिला अंतर्गत चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की और भी अधिक आवश्यकता को देखते हुए पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा यहाँ के सभी निजी व सरकारी क्षेत्र में प्रैक्टिस करने वाले तथा सेवानिवृत्त चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की गयी थी कि वे स्वेच्छा से आगे आयें और जरूरत के इस समय में समाज की मदद करें, जिसके आलोक में उपरोक्त चिकित्सकों द्वारा दूरभाष एवं वाह्टस एप्प पर निःशुल्क सेवा देने हेतु सहमति दी गयी है, ताकि लाॅकडाउन के वजह से वैसे लोग जिन्हें चिकित्सकीय सलाह/परामर्श की आवश्यकता है वे इसके माध्यम से घर बैठे निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह/परामर्श प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें। 

                उन्होंने आगे कहा कि यह हम सभी के लिए मुश्किल की घड़ी है जिसका सामना हमें पूरे धैर्य एवं परस्पर सहयोग के साथ करना है, ताकि कोरोना से इस जंग में हमारी जीत हो सकें एवं हम सभी के साथ-साथ हमारा पूरा समाज सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि कृपया जिले के और भी चिकित्सक आगे आएं और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए समाज की सेवा करें, ताकि परस्पर सहयोग से हम इस विकट परिस्थिति का सामना कर सकें। इसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है।

More News

दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK