हजारीबाग/बरकट्ठा: थाना क्षेत्र जी टी रोड कोहराखुर्द कोषमा के निकट बरकट्ठा पुलिस गश्ती जीप को एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन डब्ल्यू बी 37 डी 3219 ने टक्कर मारी। जिसमे सवार पांच पुलिस जवान लोग घायल हो गये। घायलो में बरकट्ठा थाना के पी एस आई 25 वर्षीय बजरंग महतो पिता राजेन्द्र महतो हवलदार 30 वर्षीय मो0 कलीम 28 वर्षीय जयप्रकाश कुशवाहा पिता मिलु महतो 35 वर्षीय बिरेन्द्र सिंह पिता विश्वनाथ सिंह ड्राइवर 50 वर्षिय बाबूलाल गिरी पिता स्व0 जीतन गिरी घायल हो गये।सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में किया जा रहा है।
बरही से बंगाल की तरफ जा रही थी टक्कर के बाद पिकअप वैन के चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया ।
|