ऑनलाइन पेमेंट में बरते सर्तकता व सावधानीः उपायुक्त देवघर

City: Deoghar | Date: 27/03/2020
477

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान समय में लॉक डाउन के दरम्यान लोगों द्वारा ऑनलाइन खरीददारी के साथ अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में आप सभी जिलावासियों से अपील है कि ऑनलाइन फ्रॉड से सर्तक और सावधान रहें, ताकि किसी का एटीएम कोड पूछकर ऑनलाइन खरीदी जैसी घटना न घटें। पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है; जिसमें खासे पढ़े-लिखे लोग भी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर ठगे जा रहे हैं।

इसके अलावे लॉक डाउन के दरम्यान ऑनलाइन सामानों की खरीद-बिक्री के लिए जो नंबर पूर्व में जारी किये गए हैं, उनपर ही कॉल करे और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सामान डिलीवरी के बाद ही ऑफलाइन पेमेंट डिलीवरी बॉय को करें।

ऐसे में आवश्यक है कि यदि किसी व्यक्ति का कॉल आपके मोबाईल पर आये और वह व्यक्ति स्वयं को किसी मॉल, थोक विक्रेता, दुकानदार बतलाकर आपके खाता एवं एटीएम लॉक होने, अपडेट कराने आदि की बात बोलकर आपके खाते से संबंधित गुप्त जानकारी यथा-आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या, पिन संख्या, सीबीसी संख्या, ओटीपी, आधार संख्या या पैन संख्या के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित उपरोक्त विवरणी की जानकारी न दें एवं इस प्रकार के फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी साइबर थाना या अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना अथवा 100 डायल कर पुलिस को अवश्य दें; ताकि वे सूचना प्राप्त कर इस पर त्वरित कार्रवाई कर सकें।

साइबर अपराध से स्वयं भी बचें तथा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी देकर फ्रॉड से उन्हें बचाएं।

सावधानी हीं सुरक्षा है-

 1. इस प्रकार के कॉल आने पर फौरन पुलिस से संपर्क कर इसकी सूचना दें।

2. अपना बैंक एकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि किसी को न बताएँ।

3. अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न करें।

4. अपना एटीएम का पिन कोड लिख कर नहीं रखें और न हीं किसी को ओटीपी बताएँ।

5. फर्जी कॉल से बचें।

6. किसी प्रकार के प्रलोभन वाले कॉल से बचे एवं बिना जाँच-परख के किसी को भी अपने बैंक खाता से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी न बताएँ।

More News

दुष्कर्म में असफल होने पर गुप्तांग में डाला फेवीक्विक अमानवीय घटना को दिया अंजाम
तिथि : 28/05/2022
कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,...
तिथि : 20/01/2020
देवघर उपायुक्त ने ‘‘स्पाष्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय एवं अनाथालय’’ का किया औचक निरीक्षण
तिथि : 09/08/2020
देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंदिर व आस-पास ...
तिथि : 08/08/2020
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार, लोग अपने घरों में अदा करें नम...
तिथि : 31/07/2020
कोरोना अपडेट- देवघर में 7 मरीज की पुष्टि पुरोहित परिवार के 5 लोग और गोला के 2 स्वास्थ्यकर...
तिथि : 13/07/2020
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उनके पत्नी पर जालसाजी का आरोप, मामला दर्ज
तिथि : 13/07/2020
उपायुक्त के आदेशानुसार सशर्त खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सभी कार्यालय में मास्क, सेनेटाइजर और सा...
तिथि : 11/07/2020
10वीं के बेहतर परिणाम तथा बेहतर भविष्य के लिए सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएँः-उपायुक्त दे...
तिथि : 10/07/2020
स्वास्थ्य टीम का गठन कर जिले में चलाएँ रैंडम जाँच अभियान,जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक...
तिथि : 09/07/2020 SAMAY NEWS 24 DESK