हजारीबाग नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे थे लेकिन समय सीमा ख़त्म होने के कारण प्रशासन द्वारा उन्हें रोड सके अनुमति नहीं दी गई जिस कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। होटल विनायक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि गांधी जी देश के सबसे बड़े सच्चे आदमी थे और मोदी जी देश के सबसे बड़े झूठे आदमी वह जो कहते हैं वह करते नहीं है जाति धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं। मोदी जी देश के 1% लोगों के लिए चौकीदार हैं जबकि 99% लोगों के लिए चोर है। मोदी जब से आए हैं समाचार खत्म हो गया है व्यापार खत्म हो गया है और अगर दोबारा मोदी की सरकार बनी तो देस खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने और संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार को जीता है अंबानी अदानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी झारखंड के गरीबों का हक मारकर अदानी अंबानी को अमीर बना रहे हैं। देश की पुरानी कंपनी बीएसएनएल इस सरकार के राज में 8000 करोड़ घाटे में चल रही है जबकि अंबानी का जिओ 913 को के फायदे में चल रहा है। नोटबंदी के कारण देश के 5000000 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं। मोदी जी देश को जाति और धर्म के नाम पर बांट रहे हैं इस सरकार में सरकारी कंपनियों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है। जबकि अदानी अंबानी अमीर होते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि देश मैं अबकी बार राहुल की सरकार बननी है जनता सब जानती है मोदी जैसे लोगों को जरूर सबक सिखाएगी।