फाइल फोटो
हजारीबाग संवाददाता :- कल रात होटल ए के इंटरनेशनल होटल में आयकर विभाग के अधिकारियों ने डीडीसी विजया जाधव, व्यय पर्यवेक्षक एवं एसडीओ मेघा भारद्वाज की मौजूदगी में की छापेमारी। छापेमारी में 22 लाख रुपये से अधिक बरामद।
गुप्त सूचना के आधार पर रुपये की बरामदगी
मिली जानकारी के अनुसार, हजारीबाग से कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल साहू के नाम पर होटल में बड़ी रकम होने की सूचना पुलिस को मिली।सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में 22 लाख कैश बरामद हुये हैं।जिसके बाद पुलिस-प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस मामले में हजारीबाग एसपी मयूर पटेल कन्हैया लाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इतनी बड़ी रकम किसकी है।
लेकिन बताया जा रहा है कि होटल में कमरे कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू के नाम से बुक थे।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
|