संघर्ष ही जीवन है। यह कहना है अभिनेत्री पिंकी पाण्डेय का जो अपने कड़ी मेहनत के बलबुते मुम्बई मायानगरी में अपनी कला का परचम लहरा रही है। देवघर (रोहणी) के ब्राह्मण परिवार में जन्मी एवं गिरिडीह में रह कर पढ़ाई की एवं आम लोगों को देख कर उनकी नकल उतारती। 2008में हरियाणवी एवं बंगला से अपनी फ़िल्मी सफर की शुरुवात की थी । माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानती है, पिंकी पाण्डेय अभी तक 300से ज्यादा एलबम में काम कर चुकी है| हरियाणवी,बंगाली, मराठी, भोजपुरी एवं नागपुरी फिल्मों में काम कर चुकी पिंकी ने हाल ही में सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाली बहुचर्चित सीरियल क्राइम पेट्रोल(डायल 100) में अपने अभिनय के जरिये लोगों का दिल जीत लिया।
इनका कहना है की अच्छी एवं साफ़ सुथरी कहानी मिलती है तो मुझे किसी भी भाषा के फिल्मों में काम करने में कोई दिक्कत नही है, मुझे बहुभाषीय फिल्मों में काम करने में बहुत आनंद आता है और काफ़ी सीखने को मिलता है।
|