एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत जूनकुद्वार फाटक सब्जी मंडी में झामुमो की एक मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता काशी पासवान एवं संचालन वीरेंद्र अटल द्वारा संचालित हुई मिलन समारोह में मासस एवं भाजपा छोड़ 11 सदस्यों ने झामुमो में शामिल हुए।
मासस छोड़ झामुमो में शामिल होने वालों में सरजू दास शंकर राम शिवगोविंद सिंह सुरेश रजक मोहम्मद अजीज रामदेव रजक कारू नोनिया वीरेंद्र चौहान तरुण बेलदार हरदीप मरांडी व भाजपा से रंजीत सिंह है।
मौके पर झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक मंडल , अशोक मंडल जी ने कहा बिगो तो 25 साल से निशा में तथाकथित एक ही पार्टी का शासन चला और आज भी जनता मूलभूत समस्याओं से ग्रसित है हरा भरा निरसा कॉल कर खाना था और दूसरे पौधे से लोग काम करने आते थे और आज का डेट में लाल झंडा से ही बहुत सारे कारखाना को बंद किया गया जो कि आज यहां का बेरोजगार बाहर जाने के काम करने के लिए मजबूर है जनता को चुनाव से पहले सचेत रहना होगा क्योंकि चुनाव आते ही लाल झंडा के लोग नेम या उद्योग खून लगता है और तो और बंद पड़े फैक्ट्री में झाड़ू घास काटने की व्यवस्था करता है , चुनाव खत्म होने पर वह जारी काटने वाला लोगों को पैसा दे कर के भगा देता है और जनता फैक्ट्री खोलने का सा देख देख कर के थक जाता है सभा में उपस्थित बोधी लाल हादसा उपेंद्र नाथ पाठक डॉक्टर भी के सिंह टुबला घोष रामजन सिंह सहदेव टूडू मंगल मरांडी सुनील मरांडी हरिदास मरांडी दिलीप मरांडी रुस्तम अंसारी बाबू गोस्वामी नांटु गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
|