डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र मटीयो में नक्सलियों ने जमकर पोस्टरबाजी किया। इस दौरान नक्सलियों ने मटिया के चिटाही मोड़ के समीप प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बोर्ड पर बैनर पोस्टर लगा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं पोस्टरबाजी से आसपास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है।
बैनर में लिखा है कि जनता पर थोपा गया युद्ध को अविलंब बंद करें,साथ ही गोरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों की हत्या करने वाले होशियार, पीएलजीए है तैयार। पोस्टर में भाकपा माओवादियों के पीएलजीए ने जनता की सेना बताया है और जल, जंगल, जमीन की लड़ाई पर आक्रमण करने वाले होशियार बैनर पोस्टर पर लिखा गया है। नक्सलियों के द्वारा निमियाघाट थाना क्षेत्र एवं डुमरी थाना क्षेत्र में जमकर पोस्टरबाजी किया है।
|