फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एसआईटी के सामने पेश होने के लिए आज चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। पंजाब में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी और कोटकपूरा व बहिबलकलां गोलीकांड की जांच कर रही विशेष टास्क फोर्स (एसआईटी) उनसे पूछताछ करेगी। एसआईटी ने अक्षय कुमार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साथ ही अमृतसर में पूछताछ के लिए हाजिर होने के समन जारी किए थे। लेकिन बादल पिता-पुत्र के आग्रह पर उनसे चंडीगढ़ में पूछताछ करने के बाद एसआईटी ने अब अक्षय कुमार को भी चंडीगढ़ में हाजिर होने को कह दिया है।
अक्षय कुमार ने भी एसआईटी को आग्रह किया था कि उनसे पूछताछ का स्थल अमृतसर से बदलकर चंडीगढ़ कर दिया जाए। इस आग्रह पर विचार करने के बाद एसआईटी प्रमुख ने अक्षय को भी चंडीगढ़ पहुंचने को कह दिया है।दरअसल अक्षय कुमार बेअदबी या गोलीकांड के मामले में समन नहीं किए गए हैं बल्कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की फिल्म को प्रमोशन में अकाली दल के साथ 100 करोड़ की सौदेबाजी को लेकर एसआईटी उनसे सवाल करेगी।
|