कोरोना पॉजिटिव संक्रमण के मामले झारखंड में कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके से तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है. झारखंड में भी कोरोना अपना पांव पसारते जा रहा है. राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 31मार्च से लेकर 17अप्रैल तक कुल 32कोरोना पॉजिटिव मरीजों की झारखंड में पुष्टि हो चुकी है. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मरीज की और दूसरी मौत बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के साड़म में बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है.