समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान ने बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के लिए गर्भगृह को खाली कराया गया.
सैफ अली खान की बेटी और मशहूर बॉलीबुड अभिनेत्री सारा अली खान बसंत पंचमी से पहले रविवार को बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचीं. अभिनेत्री को सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के मंझलाखंड में ले जाया गया. उनके साथ से डीसी विशाल सागर भी मौजूद थे. मंझलाखंड में सारा अली खान को मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया. उसके बाद उनको बाबा के गर्भगृह में ले जाकर बाबा भोलेनाथ का पूजन कराया गया.
बसंत पंचमी के कारण मंदिर में थी काफी भीड़
बसंत पंचमी की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी, लेकिन अभिनेत्री के लिए गर्भगृह को खाली कराया गया. उसके बाद उनको अंदर प्रवेश कराकर पूजा कराया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सारा अली खान ने उनसे कहा कि बाबा भोलेनाथ के प्रति उनकी असीम आस्था है. इसलिए वह बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के लिए देवघर आयी हैं.
|